दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) रविवार को देव भूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम केजरीवाल के इस दौरे को लेकर सूबे की सियासत में हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल हरिद्वार में रोड शो करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने स्कूली बच्चों समेत 60 लोगों का किया रेस्क्यू, एक आतंकी भी ढेर
खबरों के मुताबिक, इस दौरे पर केजरीवाल कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी राज्य का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं.