Singhu Border हत्याकांड पर अब राजनीति ऑन हो गई है. एक-एक कर आपको बता देते हैं कि इस हत्याकांड को लेकर किसके निशाने पर कौन है.
दिल्ली बीजेपी के चीफ आदेश गुप्ता ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में हिंसा, बलात्कार, हत्याएं, आगजनी और लूटमार हो रही है.
वहीं कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी आंदोलन को खत्म कराने के लिए सकारत्मक कदम उठाने की बजाए ये इंतजार करती है कि कोई हादसा हो और किसानों और विपक्ष को बदनाम किया जाए.
शिरोमणि अकाली दल की तरफ से कहा गया है कि वो किसान आंदोलन का तो समर्थन करते हैं पर इस तरह की हिंसा की कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं.
उधर, RJD नेता मनोज झा ने कहा कि गुरुग्रंथ साहिब के नाम पर ऐसी हिंसा करने वाले लोग हकीकत में गुरुग्रंथ साहिब को समझे ही नहीं.
बता दें कि एक वायरल वीडियो में निहंगों को ये कहते सुना गया था कि मृतक युवक ने गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की थी.
ये भी पढ़ें| Singhu Border हत्याकांड से संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को किया अलग, BJP के निशाने पर आए राकेश टिकैत