इस दिवाली अगर राजधानी दिल्ली में 2019 की तुलना में आधी मात्रा में भी आतिशबाजी हुई तो दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच जाएगा. प्रदूषण व मौसम का हाल बताने वाली संस्था 'सफर' ने ये पूर्वनुमान दिया है. बताया गया कि अगर 4 से 6 नवंबर के बीच दिल्ली NCR में आतिशबाजी नहीं होती तो PM 2.5 बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है और AQI 370 के आसपास रह सकता है.
ये भी पढ़ें । Anil Deshmukh: 6 नवंबर तक ED हिरासत में अनिल देशमुख, कस्टडी में गुजरेगी दिवाली
बताया गया कि 4 नवंबर से पराली का धुंआ भी दिल्ली पहुंचेगा जिससे दिल्लीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अक्टूबर में हुई रिकॉर्ड बारिश और हवा की दिशा के चलते अब तक दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली का योगदान कम रहा है. अनुमान है कि दिल्ली में 6 नवंबर तक पराली के धुएं से होने वाले प्रदूषण का योगदान 38 प्रतिशत तक हो जाएगा.