छठ महापर्व के मौके पर गंदी यमुना (dirty yamuna) को लेकर आलोचना झेल चुकी दिल्ली सरकार (Delhi Government) अब एक्शन मोड में है. इसी के मद्देनजर CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार को बकायदा प्लान के साथ मीडिया के सामने आए. उन्होंने दावा किया कि साल 2025 तक यमुना पूरी तरह साफ (Yamuna completely clean) हो जाएगी और अगले चुनाव से पहले लोगों को साफ पानी में डुबकी लगवाऊंगा. दिल्ली सरकार के प्रयासों के बारे में उन्होंने बताया कि ओखला, रिठाला समेत कई जगहों पर नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा नजफगढ़ ड्रेन और गाजीपुर ड्रेन की सफाई का काम शुरु हो गया है. आइए जान लेते हैं क्या है केजरीवाल सरकार का एक्शन प्लान.
ये भी पढ़ें: Pollution: हरियाणा में 21 नवंबर तक स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम की सिफारिश और ऑड-ईवन फॉर्मूला पर विचार
दिल्ली सरकार का यमुना एक्शन प्लान
नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाएंगे, पुराने प्लांट्स की तकनीक में बदलाव करेंगे
4 गंदे नालों की सफाई वहीं पर होगी, कुछ को STP की तरफ डाइवर्ट करेंगे
झुग्गी झोपडी इलाकों के जनसुविधा केंद्र की गंदगी को सीवर से अटैच किया जाएगा
इंडस्ट्रियल वेस्ट की गंदगी नाले में डालने वालों पर नकेल कसेंगे
लोगों के घर तक के सीवर तक कनेक्शन लगाएंगे, मामूली चार्ज लगेगा
सीवर नेटवर्क की डिसिंटिंग का काम शुरू, 2025 तक साफ होगी यमुना