दिवाली के एक हफ्ते बीतने और पराली के धुएं का असर थोड़ा कम होने के बावजूद दिल्ली में हवा जहरीली (AIR quality) बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 404 के अंक पर रहा. जो सोमवार के मुकाबले ज्यादा है. सरकारी एजेंसी SAFAR के मुताबिक बुधवार सुबह इसमें मामूली कमी आई है, AQI लेवल 382 दर्ज किया गया. SAFAR ने हेल्थ एडवायजरी में लोगों को जहां तक हो सके, बाहर कदम ना जाने की सलाह दी है.
SAFAR के ही मुताबिक दिल्ली की हवा में अब पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी 27 फीसदी के लगभग है. तीन दिन पहले यह हिस्सेदारी 48 फीसदी तक पहुंच गई थी. रात के समय हवा की रफ्तार कम होने के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण कणों का बहाव धीमा हो रहा है. दिल्ली में जिन जगहों पर हवा सबसे खराब है वो हैं- आनंद विहार, वजीरपुर, विवेक विहार, जहांगीरपुरी, अलीपुर और नरेला.
दूसरी तरफ दिल्लीवासियों के स्वस्थ्य पर भी जहरीली हवा का असर देखा जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में यहां आंखों में जलन, खुजली, सूखापन, आंखों के लाल होने जैसी परेशानियों के मामलों में भी इजाफा हुआ है.