शनिवार को दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के मुद्दे पर एक इमरजेंसी बैठक बुलाई. बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने चार बड़े कदमों का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि एक हफ्ते तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
वहीं सरकारी कर्मचारी एक हफ्ते के लिए वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करेंगे. साथ ही प्राइवेट दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम कराने के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि प्राइवेट गाड़ियों को बंद करने पर विचार हो रहा है. सीएम के फैसले के मुताबिक शहर में सोमवार से तीन दिन के लिए कंस्ट्रक्शन गतिविधियां बंद रहेंगी.