पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आने वाली किताब कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. प्रणब मुखर्जी की किताब 'द प्रज़िडेंशियल ईयर्स' के मीडिया में आए अंशों के मुताबिक साल 2014 में हुई कांग्रेस की सबसे बुरी हार के लिए सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को जिम्मेदार बताया है. किताब में लिखा है कि मुझे पता है कि मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद पार्टी नेतृत्व का ध्यान भटक गया. एक तरफ सोनिया गांधी पार्टी को नहीं संभाल पाईं और दूसरी तरफ संसद से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नदारद रहना सांसदों से उनकी दूरी का कारण बना.