कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की अटकलों के बीच अब चुनावी रणीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर हैरान करने वाला ब्यान दिया है. पीके ने कहा है कि राहुल गांधी गलतफहमी में जी रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली है. मोदी युग के अंत का इंतजार करना कांग्रेस की गलती है.
प्रशांत ने ये बातें गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को अगले कई दशकों तक बीजेपी से लड़ना होगा. PK के मुताबिक बीजेपी चाहे जीते या हारे लेकिन वह भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी. ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे. आपको बता दें कि प्रशांत किशोर फिलहाल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: अब हरियाणा में ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला, तीन की मौत