अपनी शानदार चुनावी रणनीतियों से बीजेपी का सपना तोड़ने वाले प्रशांत किशोर ने फिर ऐसी बात कही है जिससे बीजेपी तो खुश होगी लेकिन कांग्रेस को मिर्ची लग सकती है. इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रशांत ने कहा- एक ट्वीट और कैंडिल मार्च के जरिए आप भाजपा को हरा नहीं सकते. उन्होंने कहा- कांग्रेस के बिना भी भारत में विपक्ष संभव है. अपनी बातचीत में चुनावी रणनीतिकार ने PM मोदी की तारीफ भी की है.
PK का कांग्रेस पर तंज
अपने इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि PM सभी की बात सुनते हैं और यही उनकी ताकत है. नरेन्द्र मोदी को पता है कि अंत में लोगों को क्या चाहिए...इसी वजह से जीत जाते हैं. PK ने फिर से दावा किया कि देश की राजनीति अगले कुछ दशकों तक BJP के ही इर्द-गिर्द घूमेगी. विपक्ष को इसी सोच के साथ रणनीति बनानी होगी