Prashant Kishor on Rahul Gandhi: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जो हाल ही में कांग्रेस पर कटाक्ष कर रहे थे, अब उनके सुर कुछ बदले से हैं. टाइम्स नाऊ को इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेस (Congress) के बिना मजबूत विपक्ष मुश्किल है, यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी भी पीएम बन सकते हैं. पर साथ ही ये जोड़ा कि कांग्रेस बिना गांधी परिवार के भी चल सकती है. आपको बता दें कि पीके फिलहाल ममता बनर्जी और टीएमसी के लिए काम कर रहे हैं, और ममता ने हाल के दिनों में कांग्रेस को किनारे कर रखा है.
यूपी चुनाव (UP Election) से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये मुमकिन है कि BJP 2017 के मुकाबले 2022 में ज्यादा सीटें ला सकती है.
किस नेता के साथ दोबोरा काम करना चाहते हैं वाले सवाल पर उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम लिया, तो ये भी कहा कि अमरिंदर सिंह के साथ अब वो दोबारा काम नहीं करना चाहते.
ये भी पढ़ें: Punjab Election: सीएम चन्नी की रैली में पुलिस ने की ‘शिक्षकों’ से मारपीट, मुंह में कपड़े ठूंसे