प्रतापगढ़ के सांगीपुर में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प मामले में 77 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इनमें कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी का नाम भी शामिल है. प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता की शिकायत पर इस मामले में 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. संगमलाल गुप्ता ने प्रमोद तिवारी पर हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है.
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी इस कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई बीजेपी सरकार की तानाशाही नियत को दिखाती है.
दरअसल, 25 सितंबर को प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेला कार्यक्रम में प्रमोद तिवारी और रामपुर खास सीट से विधायक आराधना मिश्रा को बुलाया गया था. उनके एक घंटे के बाद प्रतापगढ़ बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता को भी बुलाया गया था. खबरों के मुताबिक, इसी दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई. आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के अधिक संख्या में होने की वजह से उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बाद में वहां मौजूद पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया.
ये भी पढ़ें| Women Reservation in Judiciary: चीफ जस्टिस रमना ने कहा न्यायपालिका में महिलाओं को 50% आरक्षण मिलना चाहिए