केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) के लिए एक नई गाइडलाइंस जारी की है. अब गर्भवती महिलाएं भी कोरोना की वैक्सीन (Vaccine) लगवा सकती हैं. गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि प्रेगनेंसी की वजह से कोरोना का खतरा नहीं बढ़ता है. ज्यादातर गर्भवती महिलाओं को बिना लक्षण वाला कोरोना होता है, जिसमें हॉस्पिटल में भर्ती करवाने की जरूरत नहीं होती. आगे कहा गया है कि बचाव के लिए सभी उपाय करने चाहिए, जिसमें कोरोना टीकाकरण भी शामिल है. वैक्सीन गर्भवती महिलाओं को भी अन्य लोगों की तरह ही कोरोना संक्रमण से बचाव प्रदान करती है.
बता दें गाइडलाइंस में कहा गया है कि ज्यादातर गर्भवती महिलाओं में शुरुआत में संक्रमण के लक्षण हल्के होंगे, लेकिन फिर तेजी से उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और इससे भ्रूण भी प्रभावित हो सकता है. इसलिए यह सलाह दी गई है कि गर्भवती महिला को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए.