केंद्र सरकार (Central Government) ने अब अपनी वैक्सीनेशन पॉलिसी (Vaccination Policy) में और छूट दी है. इसके तहत अब गर्भवती महिलाएं (Pregnant Women) भी कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवा सकती है. अब वे कोविन (CoWin) साइट पर रजिस्टर करवा कर या फिर सीधे टीकाकरण केंद्र पर भी जा सकती हैं. नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की सिफारिश को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने मंजूरी दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महिलाएं गर्भावस्था के किसी भी स्टेज पर वैक्सीन ले सकती हैं. वैक्सीन देने के लिए ऑपरेशनल गाइडलाइन भी जारी की गई है.
दरअसल, सरकार की एक स्टडी के नतीजों में ये सामने आया कि कोरोना की दूसरी लहर में गर्भवती महिलाएं भी पहली लहर के मुकाबले ज्यादा संक्रमित हुईं. साथ ही गंभीर लक्षण वाले केस और मृत्यु दर भी गर्भवती महिलाओं में पहली लहर के मुकाबले सेकंड वेव में ज्यादा रहे.