भारत में कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीन की लिस्ट में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के अलावा स्पूतनिक वी (Sputnik V) का नाम भी जुड़ गया है. जिसकी पहली खेप 1 मई को भारत पहुंचने वाली है. हालांकि ये साफ नहीं है कि इस खेप में वैक्सीन की कितनी खुराकें होंगी लेकिन आने वाले दिनों में 5 करोड़ Sputnik V वैक्सीन भारत आने की संभावना है.
शरूआत में इस वैक्सीन का आयात डॉ. रेड्डी लैब्स के माध्यम से किया जाएगा और बाद में देश में ही इसका प्रोडक्शन किए जाने की योजना है. Sputnik V को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तुलना में ज्यादा कारगर माना जा रहा है.
रूस के गमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट का दावा है कि स्पूतनिक वी 91.6 प्रतिशत प्रभावी है, जबकि कोविशील्ड (Covishield) को 80 फीसदी और कोवैक्सीन (Covaxin) को 81 फीसदी तक प्रभावी बताया गया है. बता दें कि भारत में 1 मई से ही 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें | देश को मिली तीसरी वैक्सीन, भारत सरकार की रूसी टीके स्पुतनिक-V को हरी झंडी