केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को पूरे देश में धार देने की तैयारी चल रही है. इसी के मद्देनजर किसान नेता राकेश टिकैत मार्च में पांच राज्यों का दौरा करेंगे. शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ने बताया कि, टिकैत की मार्च में उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में किसानों के साथ बैठकें होंगी. इसके आलावा उत्तर प्रदेश में भी दो बैठकें करने की योजना बनाई गई है. वहीं सबसे आखिरी में टिकैत 20, 21 और 22 मार्च को तीन बैठकें कर्नाटक में करेंगे. यूनियन ने बताया कि तेलंगाना में छह मार्च को एक कार्यक्रम होना है, लेकिन राज्य में कुछ चुनावों की वजह से अभी तक इसकी इजाजत नहीं मिली है, हालांकि अनुमति मिलने पर तय प्रोग्राम के तहत सभाएं की जाएंगी.