Wing Commander Abhinandan Varthaman: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर अभिनंद वर्धमान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के हाथों 'वीर चक्र' सम्मान से नवाजा गया है. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह के दौरान उन्हें ये सम्मान दिया गया. इस खास मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी मौजूद थे. बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.
ये भी पढें: Pathankot Attack: पठानकोट में आर्मी कैंप पर ग्रेनेड अटैक, अलर्ट पर पूरा पंजाब
खास बात ये है कि अभिनंद वर्धमान ने जिस पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था उसे अमेरिका ने बनया है. यही वजह है कि अभिनंद के इस कारनामें की दुनियाभर में तारीफ भी हुई थी. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उस समय Mig-21 उड़ा रहे थे. हालांकि बाद में अभिनंदन का विमान पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया, लेकिन भारत के दबाव में पाकिस्तान ने करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को छोड़ दिया था. इसके अलावा आर्मी के सैपर प्रकाश जाधव को कीर्ति चक्र, मेजर विभूति शंकर ढोंढियाल और शहीद नायाब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.