President Speech: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने देश को संबोधित किया. राष्ट्रपति कोविंद ने देश की जनता को 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) की पूर्व संध्या पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि भले ही इसकी तीव्रता में कमी आई लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.
इसके अलावा राष्ट्रपति ने सभी लोगों से जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के पदकवीरों की भी सराहना की.