राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) ने देशवासियों को रंगों के त्योहार होली (Holi 2021) की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने देश के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया- ''रंगों का त्योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह और आशा का संचार करता है. मेरी कामना है कि उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे.''
तो प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी होली के त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा- 'हमारे देश की विविधताओं के सभी रंगों के त्यौहार होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें- सुरक्षित रहें.'
बता दें कि एक बार फिर से बढ़ते हुए कोरोना के खतरे के मद्देनजर देशभर में सख्ती के बीच इस साल होली मनायी जा रही है.