सीने में दर्द की शिकायत के बाद से आर्मी अस्पताल में भर्ती राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की तबीयत में सुधार है. अस्ताल ने बताया कि राष्ट्रपति का रूटीन चेकअप चल रहा है, अभी उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. और कोई चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि, आगे के इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में रेफर किया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहा उनके तमाम चेकअप किए जा रहे हैं.