राष्ट्रपति भवन की ओर से ट्विटर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो केंद्रशासित प्रदेश दीव के घोघ्ला बीच पर सुबह-सुबह जॉगिंग करते नजर आए. उन्होंने इस वीडियो के साथ देशवासियों को फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का एक संदेश भी दिया. राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से लिखा गया कि 'एक ऐसे साल के बाद जिसने हम सबकी परीक्षा ली है, अब जब हम 2021 में प्रवेश कर रहे हैं, आइए अब साथ आते हैं और शुरुआत करते हैं फिट और स्वस्थ रहने की. अगला साल हमारे जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए, यही कामना है.'