Kargil Vijay Diwas 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) आज द्रास नहीं जाएंगे, उनका द्रास जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. जानकारी के मुताबिक खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द हुआ और अब राष्ट्रपति गुलमर्ग जाएंगे, जहां वो जवानों के साथ मुलाकात करेंगे.
Jammu & Kashmir में एक्टिव है सुरक्षाबल, बीते 8 दिनों में ढेर किए 8 आतंकी
दरअसल 22वें करगिल विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल पर वीरगति हासिल हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वाले थे, लेकिन फिलहाल ये कार्यक्रम रद्द हो गया है. सेना ने द्रास के नजदीक लोमोचेन में रविवार सुबह भी एक कार्यक्रम आयोजित किया था, इसमें करगिल युद्ध के कई वीरता पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवार वालों ने हिस्सा लिया था. दरअसल देश 22वां करगिल विजय दिवस मना रहा है.
साल 1999 में करगिल में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग में भारत की विजय हुई थी. 14-18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इन चोटियों से इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया था, इस जंग में भारत के 500 सैनिक शहीद हुए थे. इसी विजय को याद करने के लिए हर साल करगिल के द्रास स्थित वॉर मेमोरियल पर करगिल विजय दिवस मनाया जाता है