12 से 18 साल के बच्चों को लगाई जाने वाली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर अच्छी खबर है. इस बनाने वाली कंपनी जायडस कैडिला (zydus cadilla) इस वैक्सीन का दाम 1900 रुपये से गिराकर 265 रुपये करने पर तकरीबन राजी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार और कंपनी के बीच कीमतों में कमी को लेकर बात बन गई है. हालांकि, कंपनी ने इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है. इन नई दरों में 93 रुपये डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर के दाम अलग से वसूले जाएंगे.
बता दें कि जायडस कैडिला को भारत के ड्रग रेगुलेटरी ने मंजूरी दे दी है, जिसे जल्द नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया जाएगा. ये बिना इंजेक्शन वाली वैक्सीन है. जो दुनिया की पहली डीएनए बेस्ड वैक्सीन (DNA Based Vaccine) है. इसकी तीन खुराकें 28 दिनों के गैप में लेनी होती है.
बता दें कि भारत सरकार कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन 205 रुपये प्रति खुराक और कोवैक्सीन (Covaxin) 215 रुपये प्रति खुराक की दर से खरीद रही है.
ये भी पढ़ें: Schools Reopen: 19 महीने बाद दोबारा खुले दिल्ली में स्कूल, छात्रों और अभिभावकों में दिखा उत्साह