पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. रविवार को पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ. मुंबई में तो एक लीटर पेट्रोल के दाम 90 रुपये के पार पहुंच गए जबकि डीजल ने 80 रुपए की लाइन क्रॉस कर दी. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे बढ़कर 83.41 रुपये पहुंच गया तो डीजल भी 29 पैसे बढ़कर 73.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के भाव में तेजी के चलते घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 20 नवंबर से डीजल और पेट्रोल के भावों में 14 बार इज़ाफा कर चुकी हैं