Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम जाएंगे. पहले उनके बाबा केदार की विशेष पूजन (Special prayer) का कार्यक्रम है. फिर प्रधानमंत्री वहां श्री आदि शंकराचार्य समाधि (Adi Shankaracharya Samadhi) का उद्घाटन करेंगे और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
इस दौरान प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ के इर्दगिर्द हुए निर्माण कार्य व जारी विकास कार्यों की समीक्षा व अवलोकन भी करेंगे.
बता दें 2013 की विनाशकारी बाढ़ ने समाधि के साथ सब कुछ तबाह कर दिया था, लेकिन अब उसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है. PMO ने कहा कि यह पुनर्निमाण कार्य प्रधानमंत्री की निगरानी और निर्देशन में हुआ है. वह लगतार इसकी निगरानी भी करते रहे हैं.