प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर साझा कर यह जानकारी दी और उन्हें बधाई दी. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशुभाई पटेल के निधन के बाद अध्यक्ष का पद खाली हुआ था. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृह मंत्री अमित शाह भी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य हैं. खबर है कि सोमवार, 18 जनवरी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की एक बैठक हुई थी. गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में मशहूर सोमनाथ मंदिर के प्रबंधन के लिए ये ट्रस्ट काम करता है.