प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें राष्ट्रपति समेत तमाम केन्द्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के अलावा देश-विदेश से बधाईयां मिल रही है. अपने 71 वें जन्मदिन पर वे बतौर प्रधानमंत्री 7 साल 113 दिनों का कार्यकाल भी पूरा कर रहे हैं.
इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देशभर में भव्य आयोजन और कोरोना टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की है. राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में PM मोदी को शुभकामना देते हुए कहा है कि आप सदा यूं ही लोगों की सेवा में लगे रहें.
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा- मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें समाज में गरिमामयी जीवन दिया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बधाई देते हुए कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री जी ने विकास और सुशासन के कई नए अध्याय लिखे हैं. आपको बधाई.
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है कि आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें और आप के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो यही कामना है. इसके अलावा यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम मुख्यमंत्रियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें | PM Modi के गिफ्ट्स की निलामी आज से, ये हैं कुछ खास तोहफे...