Delhi Liquor Shop: दिल्ली में शुक्रवार से अगले 45 दिनों के लिए निजी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. दिल्ली सरकार नयी आबकारी नीति लाई है, जिसके तहत 266 निजी शराब की दुकानों सहित सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिए निजी कंपनियों को दे दी गई हैं.
नई नीति के अनुसार नए लाइसेंस धारक शहर में शराब की खुदरा बिक्री 17 नवंबर से शुरू करेंगे. हालांकि, तब तक रिटेल बिक्री के लिये शराब की सरकारी दुकानें खुली रहेंगी. ये सरकारी दुकानें 16 नवंबर को बंद हो जाएंगी.
दिल्ली में निजी शराब की दुकानें कुल शराब दुकानों की करीब 40 फीसदी हैं. मौजूदा शराब की दुकानों के आवंटन की बात करें तो कुल 272 वार्ड में शराब की करीब 850 दुकानें हैं. इनमें से 50 फीसदी दुकानें सिर्फ 45 वार्ड में ही हैं.
नई आबकारी नीति के मुताबिक, दिल्ली के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 272 निगम वार्डों को 30 जोन में बांटा गया है. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद एरिया और दिल्ली छावनी में 29 दुकानें होंगी. जबकि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शराब की 10 रिटेल दुकानें होंगी.