Priyanka Gandhi ने मंगलवार रात फोन के जरिये सीतापुर (Sitapur) में जुटे अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी सरकार (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि वो उनकी इस तानाशाही के सामने नहीं झुकेंगी और जब तक केंद्रीय मंत्री के आरोपी पुत्र पर कार्रवाई नहीं हो जाती उनकी जंग जारी रहेगी. अपने संबोधन में उन्होंने आगे जोड़ा कि आज ऐसी सरकार है जो जनता की आवाज से डरती है. प्रधानमंत्री मोदी जी आजादी का अमृत उत्सव मनाने के लिए लखनऊ आए थे लेकिन वो किसानों के आंसू पोछने लखीमपुर नहीं आ सके. फोन के जरिये संबोधन से पहले प्रियंका ने एक लिखित बयां भी अपने कार्यकर्ताओं के लिए जारी किया था और उसमें भी किसानों के संघर्ष को आगे बढ़ाने की बात कही गई थी.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस की तरफ से प्रियंका गांधी को सीतापुर के एक गेस्ट हाऊस में गिरफ्तार करके रखा गया है. उन्हें पुलिस ने उस समय रोक लिया था जब वो लखीमपुर जा रहीं थीं. प्रियंका की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सीतापुर में जुटे हैं और उनको रिहा करने की मांग कर रहे हैं.