कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने रफ्तार पकड़ी है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी पॉलिटिकली काफी एक्टिव हो गई हैं. ललितपुर (Lalitpur) जाने के दौरान प्रियंका ने चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway station) पर कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका ने उन सबकी एक एक कर समस्याओं को जाना, कुलियो ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसपर प्रियंका ने कांग्रेस सरकार आने पर हरसंभव सहायता का भी वादा किया.
दरअसल, मृतक किसान (Farmer) के परिजनों से मुलाकात के लिए लखनऊ से ललितपुर रवाना होने के दौरान प्रियंका गांधी ने ये बातचीत की. कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर केंद्र और योगी सरकार पर हमलावर है. किसानों पर हो रहे दुर्व्यवहार पर पार्टी ने सख्त स्टैंड अपना रखा है.
हाल में प्रियंका ने दो अलग अलग जगह की तस्वीरें साझा की थी. जिसमें एक ओर किसान मंडी में बिक्री न होने पर अपने धान में आग लगा रहे हैं. तो वहीं, दूसरी ओर खाद की किल्लत के चलते किसानों को दो- दो दिन तक लाइनों में लगना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Tripura violence: हिंसा पर भड़के राहुल- हिंदू के नाम पर नफ़रत करने वाले ढोंगी, क्या सरकार अंधी-बहरी है?