Priyanka Gandhi on Rape Remark: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) में रेप से जुड़ा एक आपत्तिजनक बयान देने पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की कड़ी निंदा की है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा- ‘‘मैं के आर रमेश कुमार द्वारा दिए गए बयान की पूरी तरह निंदा करती हूं. यह समझ से परे है कि कोई कैसे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकता है. इसका बचाव नहीं किया जा सकता है. बलात्कार एक जघन्य अपराध है. बात खत्म.’’
आपको बता दें कि गुरुवार को विधानसभा में कांग्रेस नेता ने स्पीकर की किसी बात पर कहा था कि, जब रेप से ना बचा जा सके तो इसे एंजॉय करना चाहिए. उनके इस बयान की चौतरफा निंदा हुई है, जिसके बाद शुक्रवार को विधायक ने माफी मांगी और कहा कि वह आगे से अपने शब्दों को लेकर सावधानी बरतेंगे.
Rape पर कर्नाटक विधानसभा में की गई शर्मनाक टिप्पणी पर स्पीकर समेत MLA हंसते दिखे, हो जाएंगे हैरान
इससे पहले प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) को लेकर पीएम मोदी पर भी तीका हमला बोला. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी, धर्मपरायणता के चश्मे और धार्मिक पोशाक पहनने से यह तथ्य नहीं बदलेगा कि आप एक अपराधी की रक्षा कर रहे हैं. अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर कानून के तहत उन्हें आरोपित किया जाना चाहिए.'