यूपी में चुनाव मुहाने पर हैं और ऐसे में लखीमपुर Lakhimpur Kheri खीरी की घटना सुर्खियों के केंद्र में है. विपक्ष के दूसरे नेताओं से कहीं पहले रविवार रात ही लखीमपुर खीरी के लिए निकली प्रियंका गांधी को रास्ते में ही रोक दिया गया. हालांकि न्यूज़ चैनल एबीपी से बातचीत में प्रियंका ने अपने तल्ख तेवर दिखा जता दिया है कि वो इस मसले पर पीछे हटने वाली नहीं हैं. प्रियंका ने कहा कि वो उन किसानों के परिवार वालों से मिले बगैर नहीं जाएंगी, जिन्होंने एक दिन पहले हुई हिंसा में जान गंवा दी.
प्रियंका ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्नदाता के साथ देश में अत्याचार हो रहा है, इस हद तक होने लगा है कि मंत्री का बेटा गाड़ियों से किसानों को कुचल देता है. क्या विपक्ष किसानों की आवाज़ नहीं उठा सकता ? संवेदना प्रकट नहीं कर सकता ? प्रियंका ने आगे कहा कि मुझे, अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है, चरणजीत सिंह चन्नी और भूपेश बघेल को यहां आने नहीं दिया जा रहा है.
दरअसल प्रियंका को फिलहाल सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है, जहां का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो झाडू लगाती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि रविवार की घटना के बाद लखीमपुर खीरी के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और धारा 144 भी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें| प्रियंका को हिरासत में लेने पर भड़के राहुल, कहा- मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी, वो तुमसे डर गए हैं