Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों के आंदोलन (Farmer protest) का एक साल पूरा होने के मौके पर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सत्याग्रह को भाजपा सरकार (BJP government) के ‘अहंकार एवं अत्याचार’ के लिए जाना जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘किसान आंदोलन का एक साल. किसानों के अडिग सत्याग्रह, 700 किसानों की शहादत और निर्मम भाजपा सरकार के अहंकार व अन्नदाताओं पर अत्याचार के लिए जाना जाएगा. लेकिन भारत में किसान की जय-जयकार हमेशा थी, है और रहेगी. किसानों के संघर्ष की जीत इसका प्रमाण है. जय किसान’’
यह भी पढ़ें: UP Election: अखिलेश यादव बोले- अंबेडकरवादी और समाजवादी मिलकर BJP का कर देंगे सफाया
गौरतलब है कि कई किसान संगठन तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने, MSP की कानूनी गारंटी देने और कुछ अन्य मांगों को लेकर पिछले एक साल से दिल्ली के नजदीक अलग अलग जगहों पर आंदोलन कर रहे हैं.
हालांकि सरकार ने कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, लेकिन किसान संगठन MSP की कानूनी गारंटी और कुछ अन्य मांगों को पूरा किए जाने पर जोर दे रहे हैं और उन्होंने अपना आंदोलन जारी रखा है.