UP Congress: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस महासचिव और UP प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को बड़ा झटका लगा है. प्रियंका के सलाहकार हरेंद्र मलिक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक (Harendra Malik and Pankaj Malik resigns) ने इस्तीफा दे दिया है. पूर्व विधायक पंकज मलिक हरेंद्र मलिक के पुत्र हैं. पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि जल्द ही वे नया राजनीतिक निर्णय लेंगे. खबर है कि पिता-पुत्र दोनों समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 22 अक्टूबर को अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में रैली करने वाले हैं. रिपोर्ट है कि उस दिन हरेंद्र और पंकज मलिक मंच पर अखिलेश यादव के साथ हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UP Congress: प्रियंका गांधी को लगा बड़ा झटका, सलाहकार हरेंद्र मलिक ने दिया इस्तीफा
पश्चिमी UP में पिता पुत्र की गिनती ताकतवर जाट नेताओं में होती है. पंकज को प्रियंका गांधी ने पिछले ही हफ्ते चुनाव स्ट्रैटजी और प्लानिंग कमेटी का सदस्य बनाया था. हरेंद्र मलिक फिलहाल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इंचार्ज थे.