UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी के चुनावी समर में पूरी तरह उतर गई हैं. अब प्रियंका सूबे में जारी चुनावी तैयारियों पर सोमवार से शुक्रवार यानी 5 दिन राजधानी लखनऊ में ही रहकर नजर रखेंगी.
गुरूवार को इसका इशारा खुद प्रियंका ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में सलाहकार समिति की बैठक में दिए. वहीं, बैठकों में तय किया गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची दीपावली के आसपास जारी कर दी जाए.
जिसके मद्देनजर सभी जिलों और शहरी इकाइयों से दावेदारों के प्रस्ताव मंगवाने को कहा गया है. खबरें ऐसी भी हैं कि, पार्टी अपनी चुनावी रैलियों का आगाज वाराणसी से कर सकती है. प्रियंका 10 अक्तूबर को वहां एक रैली करेंगी, जिसमें कांग्रेस के ‘चुनावी प्रतिज्ञा’ का एलान होगा.