यूपी चुनाव (UP Assembly Election) के मद्देनज़र प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक बड़े फैसले लेकर विपक्ष को चौंका रही है. पहले महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का ऐलान और अब स्मार्टफोन और स्कूटी का दांव आज़माया जा रहा है. प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि यूपी में उनकी सरकार बनती है तो इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और ग्रेजुएट लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी. प्रियंका ने ट्वीट कर इस फैसले के बारे में जानकारी दी. प्रियंका ने ये भी बताया कि ऐसा फैसला उन्होंने क्यों किया ? प्रियंका ने कहा कि बुधवार को आगरा जाते वक्त उनकी बातचीत कुछ फीमेल स्टूडेंट्स से हुई. जिसके बाद उन्हें ये आइडिया आया. बता दें कि प्रियंका बुधवार को पुलिस कस्टडी में कथित तौर पर मारे गए शख्स के परिवार वालों से मिलने आगरा गई थीं
यूपी मेंं 403 विधानसभा सीटें (UP Assembly) हैं और अगर 40 फीसदी महिलाओं को टिकट मिलता है तो इसका मतलब है कि कांग्रेस की ओर से ही 160 से ज्यादा महिलाएं चुनाव मैदान में होंगी. दरअसल कांग्रेस करीब तीन दशक से यूपी में सत्ता से बाहर है. अब प्रियंका के हाथ में चुनाव की कमान आने के बाद लगता है कि पार्टी महिला शक्ति को खुश कर सत्ता में आने का सपना देख रही है