कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी (Narendra Modi)को एक चिट्ठी (Letter )लिखकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही लखनऊ में शनिवार को पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा ना करने की अपील की है. प्रियंका ने लिखा कि , ''अगर किसानों के प्रति आपकी नीयत साफ है लखनऊ में पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ खड़े ना खड़े हो. अगर आप आरोपियों के साथ मंच साझा करते हैं तो सीधा संदेश जाएगा कि आप किसानों को कुचलने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं. और यह 700 से ज्यादा शहीद किसानों का अपमान होगा.
प्रियंका ने लिखा कि हम कृषि कानून रद्द किए जाने के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन लखीमपुर हिंसा में गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी के नीचे कुचले गए किसानों के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. लेकिन जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पद पर बने रहते हैं उन्हें न्याय की कोई आस नहीं है.
वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी पीएम को चिट्ठी लिख गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ कार्रवाई और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि मेरा निवेदन है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग और अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए, जिससे किसान भाई आंदोलन समाप्त कर ससम्मान घर लौट जाएं.