टूल किट मामले में आरोपी दिशा रवि ने शनिवार को अपना एक बयान जारी किया. जमानत पर रिहा होने के बाद दिशा रवि का ये पहला सार्वजानिक स्टेटमेंट है. अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए चार पन्नों के बयान में दिशा ने मीडिया की आलोचना की और साथ देने वालों का शुक्रिया अदा किया. अपने इस बयान में दिशा रवि ने लिखा कि गिरफ्तारी के बाद मेरी तस्वीरें पूरे मीडिया में फैल गईं और कोर्ट से पहले टीआरपी की चाह वाले टीवी चैनलों ने मुझे आरोपी ठहरा दिया. दिशा ने लिखा कि ये आश्चर्य की बात नहीं है कि मेरे अधिकारों का हनन हुआ और मेरे बारे में काल्पनिक बातें गढ़ी गईं. अपने बयान के अंत में दिशा ने लिखा कि विचार कभी मरते नहीं हैं और सच चाहे जितना समय ले ले वो हमेशा बाहर आता ही है.