दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (farmer protest) चार महीने से अधिक समय से जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP Block) ब्लॉक किया जाएगा. 10 अप्रैल सुबह 11 बजे से 11 अप्रैल सुबह 11 बजे तक किसान KMP पर बैठेंगे और 24 घंटे के लिए जाम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम ऐसा इसलिए करेंगे क्योंकि सरकार हमारी नहीं सुन रही है. यह सो रही है, इस सरकार (Government) को जगाना है. बता दें 5 अप्रैल को FCI बचाओ दिवस मनाया जाएगा, जिस दिन देशभर में FCI के दफ्तरों का घेराव किया जाएगा. 10 अप्रैल को 24 घंटों के लिए KMP ब्लॉक किया जाएगा. 13 अप्रैल को वैशाखी का त्योहार दिल्ली की सीमाओं पर मनाया जाएगा और 14 अप्रैल को डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर संविधान बचाओ दिवस मनाया जाएगा.