पुडुचेरी (Puducherry) में BJP द्वारा कथित तौर पर आधार कार्ड के जरिए गलत तरीके से वोटरों (Voters) के मोबाइल नंबर (Mobile Number) इकट्ठा करने के मामले में मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने सख्त रुख अपनाया है. हाई कोर्ट ने UIDAI और चुनाव आयोग (Election Commission) को फिर फटकारा है, और तुरंत मामले की जांच करने को कहा है. हाईकोर्ट की बेंच ने इस मामले में कहा...
- UIDAI बताए कि कैसे आधार लिंक मोबाइल नंबर BJP के हाथ लगे ?
- UIDAI मामले को रफा-दफा ना करे
- चुनाव आयोग इसे टालना बंद करे और मामले को आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखे
- चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, अपनी जिम्मेदारी निभाए
- - BJP के खिलाफ अलग से आपराधिक जांच की जाए
- अदालत ने BJP को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया
- BJP ने आधार कार्ड के जरिए अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए अनुचित लाभ उठाने की कोशिश की
- ये वोटर्स की निजता को भी भंग करने का गंभीर मामला है
याचिका में आरोप लगाया गया था कि बीजेपी ने UIDAI से वोटरों के मोबाइल नंबर हासिल किए और उन्हें चुनाव प्रचार से जुड़ी चीजें और बीजेपी के व्हाट्सएप ग्रुप के लिक्स भेजे. वहीं, इलेक्शन कमीशन की ओर से ये दलील दी गई है कि आरोप लगाने से चुनाव को स्थगित नहीं किया जा सकता.