पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को ऑक्सीजन के आवंटन के मामले में फटकार लगाते हुए कहा है कि वो पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार न करें. कोर्ट ने कहा कि हालात बहुत खराब हो रहे हैं और केंद्र सरकार को अपनी आवंटन की नीति के बारे में फिर से विचार करना चाहिए.
कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए ये बातें कहीं. दो जजों की बेंच ने दोनों प्रदेशों और चंडीगढ़ में हो रही मरीजों को परेशानियों को देखते हुए कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए राज्यों को दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. ऑक्सीजन की कालाबाजारी के मामलों में भी कोर्ट ने सरकार को निपटने के लिए निर्देश दिए हैं.