2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों (Punjab Elections) की तैयारियों के मद्देनजर पंजाब पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लुधियाना में ऑटो और कैब ड्राइवर के यूनियन को संबोधित किया.
राजधानी दिल्ली में ऑटो ड्राइवर्स को अपने साथ साध चुके केजरीवाल अब पंजाब भी इसी रणनीति पर काम कर रहे है. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक ऑटो ड्राइवर ने सीएम केजरीवाल का दिल जीत लिया.
भरी सभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रशंसक और ऑटो ड्राइवर दिलीप तिवारी ने उन्हें घर पर डिनर करने का ऑफर दे डाला. जिसे मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंजूर कर लिया.
जिसके बाद अपने वादे के मुताबिक केजरीवाल रात को ऑटो से दिलीप तिवारी के घर पहुंचे और डिनर किया. सीएम केजरीवाल के साथ भगवंत मान समेत अन्य नेताओं भी उस ऑटो ड्राइवर के घर खाने के लिए पहुंचे.
इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि 'दिलीप तिवारी ने आज दिल से हमें अपने घर खाने पर बुलाया. उनके परिवार ने इतना प्यार दिया. बेहद स्वादिष्ट भोजन. मैंने उनके पूरे परिवार को दिल्ली में अपने घर अब खाने का आमंत्रण दिया'.