पंजाब के मुख्यमंत्री (CM Punjab) को तौर पर शपथ लेने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Channi) लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. बीते 5 दिनों में तीसरी बार दिल्ली पहुंचे CM चरणजीत चन्नी ने बीती रात राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने पंजाब में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा किया. बताया जा रहा है कि दिल्ली से चंडीगढ़ लौटने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें दिल्ली वापस बुलाया गया.
इससे पहले चन्नी गुरुवार को दिल्ली आए थे. इस दौरान उन्होंने AICC महासचिव हरीश रावत के साथ भी बातचीत की थी. उधर, खबर है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि जाखड़ को पंजाब सरकार में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan में भी बदल सकता है कांग्रेस का चेहरा, हफ्ते भर के भीतर दूसरी बार राहुल-प्रियंका से मिले पायलट