इस साल 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए 83 आरोपियों के लिए पंजाब सरकार (Punjab government) ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री (CM) चरणजीत सिंह चन्नी ने हर आरोपी को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले चन्नी सरकार के इस ऐलान से सियासी पारा चढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Kabul तक अनाज पहुंचाने के लिये भारत को रास्ता देगा पाकिस्तान! इमरान खान ने कहा कर रहे हैं विचार
बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक साल से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं, और इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था, जो हंगामे और हिंसा में तब्दील हो गया. बड़ी संख्या में किसान बैरिकेड्स तोड़ते हुए लाल किला जा पहुंचे थे, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था.