Farmer protest: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने (deceased farmer) वाले 11 किसानों के परिजनों को शनिवार को पंजाब में सरकारी नौकरियों (Government job in Punjab) के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने मृतक किसानों के परिजनों को क्लर्क की नौकरी का ऑफर लेटर दिया.
किसानों को राज्य के आर्थिक ढांचे की रीढ़ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए हमेशा हर संभव कदम उठाएगी. CM चन्नी ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही 157 मृतक किसानों के परिजनों को नौकरी दे चुकी है.
यह भी पढ़ें: Punjab Election: दलित वोटरों पर अकाली दल की नजरें, बादल बोले- BSP से बनेगा एक डिप्टी CM
दरअसल, पंजाब सरकार ने पहले 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और प्रत्येक मृतक किसान परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की थी. किसानों के मुताबिक कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 700 से अधिक किसानों की मौत हुई है.