Punjab Congress: पंजाब में तख्तापलट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को चुनौती दी है कि वे पार्टी प्रधान होने के नाते चाहें तो उन्हें कांग्रेस से निकाल दें. कैप्टन ने अब नवजोत सिद्धू को मूर्ख, जोकर और ड्रामेबाज तक कह दिया है.
बता दें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दो दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू को यह चुनौती भी दी थी कि वह सिद्धू को किसी भी कीमत पर पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे और जरूरत पड़ी तो सिद्धू के खिलाफ चुनाव में मजबूत प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने कहा कि सिद्धू राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं. दरअसल, कैप्टन यह मानकर चल रहे हैं कि उनके इस्तीफे के पीछे सारी चाल नवजोत सिद्धू द्वारा चली गई, जिसमें पार्टी हाईकमान ने उनका साथ दिया है.