Punjab congress: पंजाब कांग्रेस में मचे घमासाम के बीच पार्टी पर लगाए गए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आरोपों को हरीश रावत (Harish Rawat) ने गलत ठहराया है. पंजाब में कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है कि कांग्रेस में अमरिंदर सिंह का अपमान किया गया. कैप्टन के हालिया बयान से ऐसा लगता जैसे वो किसी दबाव में हैं. उन्होंने कहा कि कैप्टन किसान विरोधी भाजपा के मददगार न बनें. उन्हें एक बार फिर से विचार करना चाहिए और किसी भी तरह से भाजपा की मदद करने से बचना चाहिए.
रावत ने कहा कि कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को दो बार सीएम बनाया, उनका बहुत सम्मान किया. अमरिंदर को मनाने की भी कोशिश की गई. पार्टी ने अब तक जो कुछ किया वो कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्मान के लिए और 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए किया है. दरअसल, गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने साफ कहा था कि वो बीजेपी ज्वाइन तो नहीं करेंगे, लेकिन कांग्रेस छोड़ेंगे क्योंकि कांग्रेस में उनका जो अपमान हुआ वो बर्दाश्त नहीं.