पाकिस्तानी पत्रकार आरूसा आलम (Aarusa Alam) के साथ दोस्ती को लेकर विरोधियों के निशाने पर आए पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिह (Capt Amarinder Singh) ने अब पलटवार किया है. उन्होंने अपने विरोधियों पर फोटो बम फोड़ा है.
अमरिंदर ने सोमवार को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत कई शख्सियतों के साथ अरूसा आलम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसके साथ कैप्टन ने लिखा है- मैं अरूसा आलम की फोटो कई गणमान्य लोगों के साथ जारी कर रहा हूं. मुझे लगता है कि वह सारे भी ISI के एजेंट हैं. ऐसा कहने वालों को बोलने से पहले सोचना चाहिए. यह सिर्फ घटिया मानसिकता का उदाहरण है. अमरिंदर ने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा पाबंदियां नहीं होतीं तो वह आरूसा को एक बार फिर भारत आमंत्रित करते.
ये भी पढ़ें: UP Election: प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, बोलीं- जीते तो होगा 10 लाख तक का मुफ्त सरकारी इलाज
कैप्टन अमरिंदर ने अपने फेसबुक पेज पर आरूसा आलम की 14 तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्हें सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज, मुलायम सिंह यादव, (Sushma Swaraj, Mulayam Singh Yadav) अमर सिंह, अश्विनी कुमार, यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट, श्याम सरन और पूर्व सेना अधिकारी जगजीत सिंह अरोड़ा सहित अन्य के साथ देखा जा सकता है.
बता दें कि अरूसा को पंजाब कांग्रेस के नेता ISI एजेंट बताते हुए कैप्टन पर लगातार हमलावर हैं. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने बीते हफ्ते कहा था कि राज्य सरकार आईएसआई से आरूसा के रिश्तों की पड़ताल करेगी.