Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद (Navjot Singh Sidhu resigns) से अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंकाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिश जारी है. अब मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सिद्धू को मनाने का जिम्मा सौंपा गया है. यही कारण है कि CM चन्नी ने अपने दो मंत्रियों परगट सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को पटियाला भेजा. उन्होंने सिद्धू के साथ बैठक की. मुलाकात के बाद दोनों मंत्री वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए. सिद्धू से मुलाकात के बाद चन्नी सरकार में मंत्री राजा वडिंग ने कहा कि कुछ मामूली मसले थे जिनकी वजह से गलतफहमी हुई. इन मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sidhu's resignation: सिद्धू की सफाई- गड़बड़ी फैलाने वालों को पहरेदार बनाना कबूल नहीं
बता दें नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की टाइमिंग से ज्यादातर चन्नी सरकार में सभी मंत्री नाखुश हैं. मंगलवार को जिस वक्त नए मंत्री कामकाज संभाल रहे थे, उसी वक्त सिद्धू ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया.