कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पंजाब में अपनी नई सियासी पारी के आगाज़ की घोषणा कर दी है लेकिन उनका ये कदम पंजाब कांग्रेस के सीनियर लीडर्स के गले नहीं उतर रहा है. इसी सिलसिले में पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ( Sukhjinder Singh Randhawa) ने कैप्टन पर तीखा हमला बोला है. रंधावा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन को अवसरवादी बताया और कहा कि अगर पार्टी ने 9 साल तक समर्थन नहीं किया तो कैप्टन मुख्यमंत्री नहीं होते. रंधावा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करके कैप्टन ने खुद को तबाह कर लिया है. वो बीजेपी को हमेशा गाली दिया करते थे और अब समझौता कर रहे हैं. रंधावा ने मांग की है कि 1984 में इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह के ठिकाने और पाकिस्तान के साथ उनके संबंधों की भाजपा की ओर से जांच करवाई जानी चाहिए. बता दें कि पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वह नई पार्टी बनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर किसान आंदोलन का समाधान उनके हित में हो जाता है तो पंजाब में भाजपा के साथ समझौते को लेकर भी वे विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों में तेजी, एक दिन में करीब 50 हजार नए केस