Punjab Election 2022: राज्य में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर हाल ही में कुछ सर्वे सामने आये हैं और इनकी मानें तो आम आदमी पार्टी (AAP) सूबे में सबसे बड़ा दल हो सकती है. इन्हें देख कर जहां कार्यकर्त्ता उत्साहित हैं वहीं उन नेताओं की भी बांछें खिल गई हैं जो सीएम पद की रेस में हैं. ऐसा ही एक नाम है भगवंत मान (Bhagwant Mann) का जिनके समर्थन में सोमवार को नारेबाजी भी हुई.
चंडीगढ़ (Chandigarh) में पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) के सरकारी आवास के बाहर कुछ लोग तख्तियां लेकर जमा हुए जिस पर लिखा था कि वो मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान को देखना चाहते हैं.
इस मुद्दे पर जब भगवंत मान का पक्ष जाना गया तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं और पार्टी को भी चाहिए कि वो इस पद के लिए जमीनी हकीकत को देख कर फैसला ले. आपको बता दें कि पार्टी ने अभी तक प्रदेश में सीएम का नाम तय नहीं किया है और पार्टी इस नाम को लेकर पशोपेश में है.